टुंडी न्यूज
टुंडी में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के रूप में विशाल कुमार पाण्डेय ने सम्भाला पदभार
- टुंडी
टुंडी में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के पद पर विशाल कुमार पाण्डेय ने पदभार ग्रहण किया।
नवपदस्थापित बीडीओ विशाल कुमार पाण्डेय को अंचलाधिकारी जितेन्द्र कुमार संग प्रखण्ड एवं अंचल के कर्मियों ने सम्मान एवं स्वागत हेतु का पुष्पगुच्छ देकर किया सम्मानित।
मौके पर मुख्य रूप से प्रधान सहायक गौहर इकबाल, नाजिर संजय दास,अंकित मंडल, पंचायत सचिव समीउल्लाह अंसारी, श्रीपति मराण्डी,कोलहर कौशल्या कुमारी,रामबालक राय, नीरज सिन्हा ,अजय कुमार सिंह , दीपराज विश्वकर्मा उर्फ चिंटू, राम-लखन ओझा, मनोज कुमार सिंह, मृत्युंजय कुम्भकार उर्फ राजेश इत्यादि के अलावा प्रखण्ड एवं अंचल के समस्त कर्मी रहें उपस्थित।।
Wow that was odd. I just wrote an extremely long comment but after I clicked submit my comment didn’t show up. Grrrr… well I’m not writing all that over again. Anyways, just wanted to say excellent blog!