Short News
टुंडी में बर्षा होते ही धनरोपनी कार्य जोरों पर किसानों में खुशी की लहर
- टुंडी
टुंडी में बर्षा की आस में किसानों में लगी थी टकटकी पर इन्द्र भगवान की दया होते ही किसानों में खेती करने की उमंगता देखते बनती है।
बताया जाता है कि बर्षा की स्थिति लगातार कई वर्षों से काफी विकट रूप धारण कर चुका था परंतु भगवान की कृपा होते ही किसानों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। वैसे भी टुंडी के कई हिस्सों में अभी भी बर्षा की स्थिति ठीक नहीं है जहां तहां धनरोपनी का कार्य हो रहा है और कई जगहों में पानी की आस लगाए किसान बेरोजगार बैठे हैं कृषि प्रधान प्रखंड टुंडी में इस बर्ष किसानों को एक अच्छी फसल की उगाई की आस लगी है देखा जाए इन्द्र भगवान खंड बर्षा करते हैं या पूरे संपूर्ण बर्षा अगर हर हिस्सों में बर्षा का पानी पहुंचता है तो टुंडी में इस बर्ष अच्छी खेती होगी और किसान अन्न के मामले में आत्मनिर्भर बन सकेगा वैसे भी टुंडी के किसान भाई लगातार तीन सालों से खेती के मामले में काफी पिछड़े हुए हैं परन्तु इस बर्ष बर्षा की स्थिति देख किसान भाई ख़ासे उत्साहित हैं।