Short News
टुंडी विधायक की गरिमामय उपस्थिति में टुंडी बाजार में चश्में की दुकान का शुभ उद्घाटन संपन्न
- टुंडी
टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो की गरिमामय उपस्थिति में आज मंगलवार को टुंडी बाजार में आईं आप्टिकल नामक चश्में की दुकान का फीता काट कर विधिवत उद्घाटन किया गया।
उद्घाटन के दौरान उपस्थित जनसमूहों को संबोधित करते टुंडी विधायक ने कहा कि बुजुर्ग हो या बच्चे सबों के लिए इस दुकान में चश्में मुहैया कराया जाएगा तथा नेत्र विशेषज्ञ द्वारा जांच कर एक अच्छे प्रोडक्ट की चश्में लोगों को सस्ते दरों में उपलब्ध कराया जाएगा ताकि आंखों से पानी आना सिरदर्द, आंखों का दर्द जैसे तकलीफों से निजात मिलेगी। विधायक द्वारा कई जनसमस्याओं का निपटारा करते हुए भी देखा गया।
आज के इस उद्घाटन में मुख्य रूप से नेत्र विशेषज्ञ राजेश कुमार महतो, प्रोपराइटर अभिषेक कुमार बर्मा, विधायक के निजी सचिव बसंत महतो , झामुमो नेता कामेश्वर प्रसाद सिंह, फूलचंद किस्कू, मनोज निषाद, अब्दुल रशीद अंसारी, नौशाद अंसारी, मैनेजर मंडल,दिलीप राम, विकास कुमार बर्मन, प्रदीप स्वर्णकार,छोटू अंसारी, समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
I’ll immediately grab your rss feed as I can not find your email subscription link or newsletter service. Do you’ve any? Kindly let me know in order that I could subscribe. Thanks.