Short News
टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो द्वारा छोटानागपुर से भगुडीह पथ का निर्माण कार्य का किया गया शिलान्यास
- टुंडी
टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो एवं जिला परिषद सदस्या मीना हेंब्रम की संयुक्त उपस्थित में आज गुरुवार को टुंडी प्रखंड के कोल्हर पंचायत अंतर्गत ग्राम छोटानागपुर से भगुडीह पथ का निर्माण कार्य का शिलान्यास दीप प्रज्जवलित एवं नारियल फोड़कर विधिवत किया गया।
प्राप्त समाचार के अनुसार यह पथ जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा किया जाना है जिसका कुल लंबाई 0.755 है। मालूम हो कि टुंडी विधायक द्वारा चुनाव से पूर्व किए गए वादे को आज जनता के समक्ष पूरे किए गए।इन दिनों इस पथ पर चलना भी बड़ी मुश्किल हो गया था। मौके पर कोल्हर मुखिया विजय कुमार मंडल, झामुमो नेता फूलचंद किस्कू, अजीमुद्दीन अंसारी, श्रवण टुडू, विधायक के निजी सचिव बसंत महतो, आनंद महतो,मनोज निषाद, इस्लाम अनवर,शहादत अंसारी समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला और पुरुष उपस्थित थे।
Thank you for another informative website. Where else could I get that kind of info written in such an ideal means? I have a mission that I’m just now running on, and I have been at the glance out for such info.