टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने आधा दर्जन विकास कार्यों का किया शिलान्यास
- टुंडी
टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने आज बुधवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में आधा दर्जन से अधिक विकास कार्यों का नारियल फोड़कर विधिवत उद्घाटन किया।
बतातें चलें कि टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो द्वारा मतदाताओं से किए गए अपने चुनावी वादों के तहत लगभग सभी विकास कार्यों को अपने विधायकी कार्यकाल में ही जनता जनार्दन को समर्पित किया। प्राप्त समाचार के अनुसार टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो एवं सांसद प्रतिनिधि रामप्रसाद महतो के द्वारा टुंडी के विभिन्न क्षेत्रों में आज बुधवार को लगभग आधा दर्जन योजनाओं का शिलान्यास कर चुनाव पूर्व किए गए वादों के अनुरूप जनता को लगभग सभी योजनाओं को पूर्ण कर कीर्तिमान स्थापित किया।
सर्वप्रथम टुंडी प्रखंड के मोहनाद गांव के राजा तालाब का जीर्णोद्धार कार्य जिसका प्राक्कलित राशि 41,46,250 लाख रुपए है जो राज्य सम्पोषित योजना के तहत कराया जायेगा वहीं दूसरी योजना साहेबगंज रोड़ से पालोबेडा़ हरेंद्र हेंब्रम कुल्हीं तक पथ निर्माण कार्य जिसका कुल लंबाई 1.530 किलोमीटर है जो डी एम एफ टी फंड से किया जाना है। साथ ही पंडरा बेजरा नूतनडीह डीस्टीक्ट कौंसिल रोड़ से नवा घाट जिसका कुल लंबाई एक किलोमीटर है। गौरतलब है कि टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने अपने चुनावी वादों के अनुरूप लगभग सभी विकास कार्यों को ससमय जनता को समर्पित कर एक सच्चे एवं ईमानदार जनप्रतिनिधि होने का फर्ज निभाया है । आज़ के इस शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्य रूप से विधायक प्रतिनिधि बसंत महतो, आनंद महतो,वशीर अंसारी, दिनेश रजक, शंकर भगत सोनू मंडल,कमल मंडल, राजेश मंडल, बबलू मंडल समेत कई ग्रामीण महिला एवं पुरूष उपस्थित थे।
You made some decent points there. I did a search on the subject and found most individuals will go along with with your blog.