टुण्डी के बराकर नदी किनारे अखिल भारतीय श्रोत्रिय युवा मंच द्वारा सम्मान समारोह सह प्रसाद वितरण कार्यक्रम संपन्न
युवाओं की भागीदारी से ही समाज उन्नति के पथ पर अग्रसर हो सकता है - विक्रम पाण्डेय
टुण्डी के बराकर नदी किनारे पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत आज़ रविवार को अखिल भारतीय श्रोत्रिय युवा मंच के द्वारा सम्मान समारोह सह प्रसादी वितरण कार्यक्रम का उद्घाटन टुण्डी भाजपा विधानसभा प्रत्याशी विक्रम पाण्डेय के द्वारा पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्जवलित कर किया।
अपने संबोधन में पाण्डेय ने कहा कि आज़ के इस युग में समाज की उन्नति युवाओं के अथक प्रयास से ही संभव है आज ब्राह्मण समाज को इन युवाओं की सख्त जरूरत है साथ ही इस कार्यक्रम के दौरान देश एवं राष्ट्र हित में चयनित विभिन्न विभागों के जवानों को मेडल एवं माला पहनाकर सम्मानित किया एवं कहा कि आज़ के युवा कल के भविष्य हैं इसलिए अखिल भारतीय श्रोत्रिय युवा मंच में ज्यादा से ज्यादा युवा जुड़े और अपने समाज को सशक्त बनाने में अपनी प्रतिभा विकसित करें।
भाजपा के वरिष्ठ नेता गोपाल पाण्डेय ने अखिल भारतीय श्रोत्रिय युवा मंच को हरसंभव मदद करने का वचनबद्धता दोहराई। मौके पर कुणाल पाण्डेय, सी आई एस एफ, अमित पाण्डेय बी एस एफ , राहुल पाण्डेय एस एस बी, मृत्युंजय पाण्डेय बी एस एफ, राहुल पाण्डेय सी आई एस एफ, राहुल पाण्डेय सी आर पी एफ में चयनित सभी वीर जवानों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र एवं माला पहनाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अखिल भारतीय श्रोत्रिय युवा मंच के विजय कुमार पाण्डेय, त्रिलोचन पाण्डेय, पार्वती चरण पाण्डेय,प्रदीप पंडा, राजेश पाण्डेय, विवेक पांडेय रूपेश पाण्डेय, राजीव राजनारायण, दीपक सुजीत, संजीव, सुमंत,चंदन,रंजीत, रविन्द्र, बीरेंद्र,दिलीप समेत बड़ी संख्या में श्रोत्रिय समाज के सदस्य उपस्थित थे।