टुण्डी के बान्दोजोर गांव में आग लगी की घटना की खबर पर विधायक प्रतिनिधि मिले पीड़ित परिवारों से मुआवजा दिलाने का दिया आश्वासन
पश्चिमी टुंडी के फतेहपुर पंचायत के बान्दोजोर गांव में उस समय हृदय विदारक घटना घटी जब सभी परिवार शाम को अपने काम निपटा कर भोजन करने के बाद सो रहे थे तभी अचानक आग की लपटें देख कर सभी लोग आश्चर्यचकित हो उठे।
मिली जानकारी के अनुसार बान्दोजोर गांव निवासी रामलाल टुडू अपने सारे काम को निपटा कर एक बोरसी के सहारे आग जलाकर सोये थे तभी आग भड़क उठी जब आग की भयंकर रूप देखा तो हकबक हो गए आग कैसे भड़कीं बताने में अनभिज्ञता जाहिर कर रहे हैं।
इस आग में कुल चालीस मन धान तथा एक पशुधन की जलने की सूचना प्राप्त हुआ है जबकि एक पशु किसी तरह रस्सी को तोड़कर भागने में सफल रहा। घटना की सूचना पर टुण्डी विधायक के निजी सचिव बसंत महतो टुण्डी प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा अंचलाधिकारी को अपने साथ लेकर पीड़ित परिवार से मिले एवं घटनाक्रम की जानकारी प्राप्त किया और ऑन द स्पॉट सरकारी प्रावधान के मुताबिक मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया चूंकि वर्तमान झारखंड सरकार के मुख्य सचेतक सह टुण्डी विधायक मथुरा प्रसाद महतो फिलहाल रांची में किसी महत्वपूर्ण बैठक में भाग लेने गए हुए हैं तथा दूरभाष पर पीड़ित परिवारों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है।
इस मौके पर विधायक के निजी सचिव बसंत महतो, प्रखंड विकास पदाधिकारी विशाल कुमार पाण्डेय, अंचलाधिकारी जितेंद्र प्रसाद,बीस सूत्री अध्यक्ष इंद्रलाल बास्की, पूर्व मुखिया रामेश्वर बास्की, वरिष्ठ झामुमो नेता फूलचंद किस्कू, महेंद्र चौधरी, वार्ड प्रतिनिधि गुलाम अंसारी, साहेबराम टुडू,वीरू सिंह समेत सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।