News
टुण्डी झामुमो द्वारा नवनिर्वाचित विधायक मथुरा प्रसाद महतो को चौथी बार जीत हासिल करने पर माला एवं गुलदस्ता भेंट कर किया सम्मानित
टुण्डी विधानसभा क्षेत्र से लगातार चौथी बार हैट्रिक लगाने वाले टुण्डी विधायक मथुरा प्रसाद महतो को आज़ रविवार सिजुआ स्थित उनके आवासीय कार्यालय में झामुमो के वरिष्ठ नेता कामेश्वर प्रसाद सिंह के नेतृत्व में टुण्डी के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर एवं गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया।
आज़ टुण्डी विधायक मथुरा प्रसाद महतो को विभिन्न क्षेत्रों से आए सैकड़ों कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया एवं लगातार चौथी बार जीत हासिल करने पर ढेरों बधाइयां दिया।
अपने संबोधन में टुण्डी झामुमो नेता कामेश्वर प्रसाद सिंह ने हेमंत सोरेन सरकार में टुण्डी से मंत्री पद नहीं दिए जाने पर अफसोस जाहिर करते हुए कहा कि टुण्डी विधानसभा क्षेत्रों के मतदाताओं ने झामुमो को बराबर जीत का सेहरा बंधाया है फिर भी दिशोम गुरु शिबू सोरेन के कर्मभूमि रहे टुण्डी को मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिलने पर सभी मतदाता अपने को ठगा महसूस कर रहे हैं। मौके पर कामेश्वर प्रसाद सिंह, बींससूत्री अध्यक्ष इंद्रलाल बास्की, पूर्व मुखिया रामेश्वर बास्की, धनेश्वर मुर्मू,विनीत कुमार सिंह, दीपक पाण्डेय समेत विभिन्न क्षेत्रों से आए सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।