टुण्डी प्लस टू उच्च विद्यालय सभागार में मासिक गुरु गोष्ठी का आयोजन कई प्रस्तावों पर लगी मुहर
टुण्डी
टुण्डी प्लस टू उच्च विद्यालय सभागार में आज शुक्रवार को प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी मूरत महतो की अध्यक्षता में मासिक गुरु गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें कई प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई।
सर्वप्रथम अपार आईं डी पोशाक डिमांड, वर्ग 3 से 8 तक जिनका बैंक खाता है उनका डिटेल्स और जिनका बैंक खाता नहीं है वैसे बच्चों के अभिभावकों का बैंक खाता लेकर एक्सेल तैयार कर सॉफ्ट कॉपी जमा करना तथा एस डी एम आई एस सी एम् छात्रवृत्ति जेनरल कोटि के बच्चों का बैंक डिटेल्स सॉफ्ट कॉपी में जमा करना तथा वर्ग 8 का जेनरल कोटि के बच्चों का साईकिल का डिमांड सॉफ्ट कॉपी की प्रति जमा करना .
ई कल्याण का पोर्टल का डेटा एंट्री का हार्ड कॉपी जमा करने का निर्णय लिया गया इसके अलावा बायोमेट्रिक शिक्षक उपस्थिति पंजी की नियमित अनुपालन तथा बच्चों की उपस्थिति ई वी वी में प्रत्येक दिन अंकित करने सहित प्रगति रिपोर्ट एवं एम डी एम रिपोर्ट एस एम सी चुनाव जहां अभी तक लंबित है वैसे विद्यालय में चुनाव हेतु आवेदन, प्रोजेक्ट इम्पेक्ट साप्ताहिक टेस्ट लेना और ई वी वी प्रपत्र को त्वरित समेत अन्य प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई। मौके पर मुख्य रूप से प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी मूरत महतो,बी पी ओ उमेश पासवान,बी आर पी कुमार गौरव,सी आर पी हरिमोहन मुखर्जी, दिनेश महतो, नवीन चन्द्र सिंह समेत सैकड़ों शिक्षाविद उपस्थित थे।