टुंडी न्यूज

टुण्डी विधायक पीड़ित परिवारों से मिलकर घटना पर अफसोस जाहिर करते हुए बंधाया ढांढस

टुण्डी 14 दिसंबर

DEEPAK KUMAR PANDEY
Correspondent Dhanbad

DEEPAK KUMAR PANDEY Correspondent - Dhanbad (Jharkhand)

WEBSITECALLEMAIL

झारखंड विधानसभा के मुख्य सचेतक सह टुण्डी विधायक मथुरा प्रसाद महतो विगत दिनों सड़क दुघर्टना में मृत दोनों युवकों के पीड़ित परिवारों से उनके आवास कपासटांड़ पहुंचे और परिवारों से मिलकर घटना की जानकारी ली और हृदयविदारक घटना पर अफसोस जाहिर किया और पीड़ित परिवारों को हरसंभव मदद करने की बातें कही और आर्थिक मदद भी किया।

बताते चले कि विगत दिनों गोविंदपुर गिरिडीह मुख्य मार्ग के कपासटांड़ मोड़ के पास गिरिडीह किरण पब्लिक स्कूल बस द्वारा रूबीसर बास्की, और मीरूलाल मुर्मू की मौत हो गया था चूंकि विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया था इसलिए विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने पीड़ित परिवारों से आज़ शनिवार को उनके आवास पर आकर मिले और सांत्वना दिया। मौके पर उनके निजी सचिव बसंत महतो, झामुमो नेता फूलचंद किस्कू, सुनील बेसरा, आनंद महतो, समेत कई झामुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे।

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button