टुण्डी विधायक पीड़ित परिवारों से मिलकर घटना पर अफसोस जाहिर करते हुए बंधाया ढांढस
झारखंड विधानसभा के मुख्य सचेतक सह टुण्डी विधायक मथुरा प्रसाद महतो विगत दिनों सड़क दुघर्टना में मृत दोनों युवकों के पीड़ित परिवारों से उनके आवास कपासटांड़ पहुंचे और परिवारों से मिलकर घटना की जानकारी ली और हृदयविदारक घटना पर अफसोस जाहिर किया और पीड़ित परिवारों को हरसंभव मदद करने की बातें कही और आर्थिक मदद भी किया।
बताते चले कि विगत दिनों गोविंदपुर गिरिडीह मुख्य मार्ग के कपासटांड़ मोड़ के पास गिरिडीह किरण पब्लिक स्कूल बस द्वारा रूबीसर बास्की, और मीरूलाल मुर्मू की मौत हो गया था चूंकि विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया था इसलिए विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने पीड़ित परिवारों से आज़ शनिवार को उनके आवास पर आकर मिले और सांत्वना दिया। मौके पर उनके निजी सचिव बसंत महतो, झामुमो नेता फूलचंद किस्कू, सुनील बेसरा, आनंद महतो, समेत कई झामुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Enhance your industrial operations with BWER weighbridges, designed for exceptional accuracy and durability to support Iraq’s growing infrastructure and logistics sectors.