टुण्डी विधायक मथुरा प्रसाद महतो को मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किए जाने पर झामुमो कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश
- टुण्डी
टुण्डी विधानसभा क्षेत्र से लगातार चौथी बार जीत कर हैट्रिक लगाने वाले टुण्डी विधायक मथुरा प्रसाद महतो को मंत्रिमंडल में अंतिम समय में फेरबदल किए जाने पर टुण्डी झामुमो कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश देखा जा रहा है।
बताया जाता है कि टुण्डी विधानसभा क्षेत्र से लगातार कांटे की टक्कर एवं कठिन परिश्रम कर वर्तमान विधायक द्वारा यह सीट झामुमो की झोली में डालने में सफल रहे हैं। वैसे तो टुण्डी दिशोम गुरु शिबू सोरेन का कर्मभूमि रहा है एवं अपना राजनीतिक जीवन की शुरुआत इन्होंने टुण्डी से ही किया है और इसी टुण्डी विधानसभा क्षेत्र से मंत्री का पद पर आसीन नहीं करना टुण्डी के लिए बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण बात है एवं कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश देखा जा रहा है एवं आने वाले दिनों में झामुमो की सेहत पर असर पड़ना लाजिमी है।
झामुमो के वरिष्ठ नेता कामेश्वर प्रसाद सिंह ने टुण्डी से मंत्री का प्रतिनिधित्व नहीं मिलने से काफी आहत महसूस किया है एवं हैट्रिक लगाने वाले टुण्डी विधायक मथुरा प्रसाद महतो जैसे कर्मठ एवं जुझारू, मेहनती विधायक के साथ घोर अन्याय हुआ है एक बार मुख्यमंत्री को दिशोम गुरु शिबू सोरेन के कर्मभूमि रहे टुण्डी का सम्मान करना चाहिए था बाकी मथुरा प्रसाद महतो अपने कार्य के बलबूते क्षेत्रों में लगातार लोकप्रियता हासिल करने में कामयाब रहे हैं तब जनता द्वारा चौथी बार प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया गया है।