टुण्डी व्यापार मंडल में किसानों के लिए 50%प्रतिशत अनुदान पर बीज विक्रय केंद्र का उद्घाटन
- टुण्डी
टुण्डी बाजार स्थित व्यापार मंडल सहयोग समिति के द्वारा किसानों को 50 प्रतिशत अनुदान पर बीज विक्रय केंद्र का उद्घाटन टुण्डी विधायक प्रतिनिधि बसंत महतो एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी विशाल कुमार पाण्डेय की संयुक्त उपस्थिति में फीता तथा नारियल फोड़कर विधिवत उद्घाटन किया गया ।
प्राप्त समाचार के अनुसार व्यापार मंडल सहयोग समिति के सौजन्य से किसानों के हित एवं कृषि पर किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए आज शुक्रवार को बीज विक्रय केंद्र का उद्घाटन किया गया साथ ही विधायक प्रतिनिधि द्वारा अपने हाथों से कई किसानों को 50%प्रतिशत अनुदान पर गेहूं का बीज वितरित किया ।व्यापार मंडल सहयोग समिति द्वारा प्रत्येक बर्ष की तरह इस बर्ष भी किसानों को कृषि कार्य पर आत्मनिर्भर बनाने के लिए इस तरह की स्टॉल प्रत्येक बर्ष आयोजित किया जाता है ताकि यहां के किसानों को कृषि के प्रति अच्छी सोच और लग्न का संचार हो सकें और किसान अपने घर परिवारों के साथ खुशहाली जीवन जी सकें।
उधर प्रखंड कार्यालय के बगल स्थित कृषि विभाग द्वारा मंसूर दाल एवं सरसों का बीज भी नि: शुल्क दिया गया समय समय पर इस तरह की योजनाएं लागू होने से सभी किसानों ने वर्तमान सरकार पर अपनी आस्था व्यक्त किया है साथ ही किसानों के हित में किए जा रहे कार्यों को लेकर किसानों ने सरकार को काफी सराहना किया है। मौके पर विधायक प्रतिनिधि बसंत महतो,टुण्डी प्रखंड विकास पदाधिकारी विशाल कुमार पाण्डेय, सहकारिता प्रसार पदाधिकारी ओमप्रकाश दास, अध्यक्ष बद्री प्रसाद चौधरी, प्रखंड कृषि प्रसार पदाधिकारी बबलेश शाह,टुण्डी मुखिया रेखा देवी,झामुमो नेता फूलचंद किस्कू ,नंदकिशोर स्वर्णकार,रजाउदीन अंसारी, सुखदेव भगत,बी टी एम संतोष सिंह, कृषि मित्र मोहन पाण्डेय,बासकी ठाकुर,सुधीर मंडल, तथा राजेन्द्र मंडल उपस्थित थे।