ठगी के सक्रिय गिरोह के विरूद्ध कार्यवाही, एक आरोपी गिरफ्तार
पुलिस की सूझबूझ से ठगी के सक्रिय गिरोह का एक आरोपी हत्थे चढ़ा इसके पास से बैंको की चेकबुक, एटीएम व अन्य सामग्री सहित एक स्कोर्पियो जब्त की गई
चित्तौड़गढ़:-जिले के आकोला थाना पुलिस ने आकोला क्षेत्र में लोगो के फर्जी बैंक खाते खुलवा कर उनसे चेकबुक, एटीएम, मोबाइल बैंकिंग के आईडी पासवर्ड व अन्य जानकारी प्राप्त कर अन्य लोगो से ठगी व धोखाधड़ी कर रुपये निकाल फायदा उठाने वाले गिरोह के एक सदस्य को दबोच कर गिरफ्तार कर लिया है। मामले में दो अन्य आरोपियों को नामजद किया गया है। गिरफ्तार आरोपी से बैंको की चेकबुक, एटीएम, चार सिम व अन्य सामग्री सहित स्कोर्पियो को जब्त किया है।
एसपी राजन दुष्यन्त ने बताया कि आकोला कस्बे व आसपास के इलाकों में लोगो से ठगी व धोखाधड़ी करने वाली एक गैंग सक्रिय होने की सूचना मिली जो लोगो को कुछ रुपये का लालच देकर उनके नाम से बैंको में खाते खुलवा कर उनके खाते व उनकी समस्त जानकारी ले लेते है और उन खातों में अन्य लोगो से ठगी कर धोखाधड़ी करते है। सूचना विश्वसनीय होने से उक्त ठगी गिरोह के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए एएसपी बुगलाल मीना व डीएसपी लाभूराम के निर्देशन में थानाधिकारी आकोला धर्मराज मीना उ.नि. द्वारा टीम गठित कर कार्यवाही करते हुये बेड़च नदी पुलिया के पास मैन रोड़ आकोला से स्कोर्पियो में बैठे एक व्यक्ति को दबोचा जो कुछ बैंक खातों की चेकबुक, एटीएम व अन्य दस्तावेज देने आकोला आया हुआ था।आरोपी उदयपुर जिले के गायत्री नगर मावली निवासी 29 वर्षीय राहुल वैष्णव पुत्र प्रदीप वैष्णव को डिटेन किया। जिसकी तलाशी ली गई तो स्कोर्पियो में उसके कब्जे से कई बैंक खातो की डिटेल, ए.टी.एम., उनके पासवर्ड, मोबाईल बैकिंग के युजर आईडी व पासवर्ड, चैक बुक, मोबाईल, सिम व एक स्कोर्पियो आदि बरामद किये गये। आरोपी राहुल वैष्णव अपने अन्य साथी के साथ आकोला में उक्त खातो को ठगी करने के लिये देने आया था। गिरफ्तार आरोपी राहुल वैष्णव ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह उसके अन्य साथियों के साथ मिल कर लोगो को लालच देकर उनसे खाता खुलवाकर खाता ले लेते है व उनके समस्त दस्तावेज ए.टी.एम. व उनके पासवर्ड, चैकबुक, मोबाईल बैकिंग की जानकारी, सिम आदि प्राप्त कर लेते है व उन खातो को आगे गिरोह के सक्रिय लोगों को देकर लोगो से ठगी व धोखाधडी करके खातों में रूपये प्राप्त कर लेते है। बाद मे उनको निकाल कर आपस मे बांट लेते है।थाना आकोला पर धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी है। मामले में दो अन्य आरोपी नामजद किये है जो वांछित है। आकोला क्षेत्र मे सक्रिय ठगी व धोखाधडी के गिरोह में शामिल कई लोगो के नामो का खुलासा होने की सम्भावना है।
कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम :-
थानाधिकारी आकोला धर्मराज मीना उ.नि., एएसआई जगदीश चन्द्र, हैड कानि. बाबूलाल, कानि. अमन व भैरूलाल।