डिम्पल राठौड़ को पीसीसी सदस्य बनाए जाने पर कांग्रेस नेताओं ने बधाई
देसूरी। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की नवनियुक्त सचिव डिम्पल राठौड़ का बाली से कांग्रेस उम्मीदवार रहे रतन जणवा ने उनके घर पहुंचकर बधाई दी और स्वागत किया। जणवा ने उन्हें माला भेंटकर व शॉल ओढ़ाकर बधाई देते हुए कहा कि देसूरी ब्लॉक से पहली बार किसी को पीसीसी में नियुक्ति मिली हैं, जो खुशी की बात हैं।
उनके साथ मौजूद पूर्व जिला परिषद सदस्य प्रमोदपाल सिंह मेघवाल ने कहा कि इस नियुक्ति से महिलाएं पार्टी से जुड़ेगी और संगठन मजबूत होगा।
इस दौरान मौजूद देसूरी नगर कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान अध्यक्ष शरीफ शेख,वरिष्ठ नेता मिसरू खान पठान व नवाब खान पठान ने भी उन्हें पुष्प भेंटकर बधाई दी।
इधर, फोन पर प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष रेहाना रियाज चिश्ती,पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़, जोधपुर शहर विधायक मनीषा पवार, नवनियुक्त जिलाध्यक्ष अजीत दर्द, पीसीसी सदस्य दुर्गासिंह राठौड़, नवनियुक्त सचिव भूराराम सीरवी, कांग्रेस नेता शिशुपालसिंह राजपुरोहित, अभिमन्यु सिंह, खेत सिंह मेड़तिया, नीलम बिरला, सुमित्रा जैन, सुशीला गौड़, महावीरसिंह सुकलाई, प्रदीप हिंगड़, भैरूसिंह राजपुरोहित,हितेश सिरोया, उम्मेदसिंह तंवर, धनराज लोहार इत्यादि ने बधाई दी।
वहीं, इस नियुक्ति से रावणा राजपूत समाज में खुशी की लहर फैल गई हैं। रावणा राजपूत समाज के रविंद्र सिंह भाटी, रणजीतसिंह सोडाला, मंजीत पाल सिंह, वंदना सांखला, उगम सिंह चौहान, गोविंद सिंह फालना, भगवती कंवर नाथावत, लक्ष्मणसिंह भाटी, देवी सिंह कुड़ी इत्यादि ने उन्हें फोन पर बधाई दी और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।