तेज रफ्तार बाइक चालक स्पीड ब्रेकर से उछलकर दूर जा गिरा, अस्पताल में भर्ती
पुलिस प्रशासन एवं मीडिया कर्मियों द्वारा लाख समझाइश के बाद भी तेज रफ्तार का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है। आजकल की युवा पीढ़ी तेज बाइक चलाने से बाज नहीं आ रही है। जबकि आऐ दिन हो रहें दिलदहलाने वाले सड़क हादसे। आज फिर तेज गति से बाईक चला रहा एक बाइक चालक बयाना जयपुर स्टेंट हाईवे के मचैला मोड़ पर स्पीड ब्रेकरों से उछल कर दूर गिर गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे सूचना पर पहुंची 108 एम्बुलेंस द्वारा बयाना के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज जारी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 20 वर्षीय गौरव पुत्र गुमान सिंह गुर्जर निवासी चीखरु-लखनपुर अपनी रिस्तेदारी में गया था। जहां से वह सुबह 8 बजे अपने गांव वापस आ रहा था। परन्तु रफ्तार ज्यादा होने के कारण मचैला मोड़ पर लगे बैंकरों पर अपना संतुलन नहीं रख पाया और उछल कर गिर पड़ा। जिससे बाइक चालक गौरव के पूरे शरीर में काफी गंभीर चोटे आई है।
श्री निम्बेश्वर महादेव परिसर में एकल अभियान आचार्य प्रशिक्षण वर्ग का उद्घाटन
लाठी भाटा जंग में चार घायल, प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर