News
तेरापंथी जैन समाज की महिलाओं द्वारा मैना सुंदरी के चरित्र पर नाटक
दिगम्बर जैन बीसपंथी सभा भवन में उत्तम त्याग धर्म के दिन तेरापंथी समाज की महिलाओं द्वारा मैना सुंदरी के चरित्र पर नाटक का मंचन किया गया जिसमें बताया गया कि जो भी अच्छा बुरा होता है सभी पुर्व कर्म के आधीन है कोई किसी का भला बुरा नहीं कर सकता इस अवसर पर समस्त समाज जन उपस्थित थे.
कार्यक्रम का संचालन मुकेश शाह ने किया एवं नाटक मंचन से पुर्व, नाटक का परिचय राकेश कोठरी एवं निशी शाह द्वारा कराया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हसमुखलाल सेठ एवं अध्यक्षता विरेन्द्र शाह ने की। ये जानकारी मुकेश शाह ने दी।
Very wonderful information can be found on web blog.