NewsReligious

त्रिवेणी संगम बेणेश्वर धाम से कुशलगढ़ तक विशाल कावड़ यात्रा का शुभारंभ

गोडवाड़ की आवाज

महर्षि वाल्मीकि राम धाम समिति कुशलगढ़ द्वारा विशाल कावड़ यात्रा का शुभारंभ

त्रिवेणी संगम बेणेश्वर धाम से कुशलगढ़ तक कावड़ यात्रा आज से शुरू होकर 21 अगस्त 2023 को नागनाथ मंदिर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करेंगे। राम धाम के नरसिंहगिरी महाराज एवं वनवासी कल्याण परिषद के जिला अध्यक्ष विजयसिंह देवदा के मार्गदर्शन में आज बड़ी संख्या में बेणेश्वर धाम कावड़ियों की संख्या पहुंची एवं त्रिवेणी संगम बेणेश्वर धाम से कलश भरकर रवाना हुए! जिसमें प्रमुख सहयोगी रामसिंहजी नागदा, छगन गिरी, नरा महाराज, दीपचंद महाराज, भरजी भाई कटरा, महेंद्रगिरी गलवानी, बुद्ध गिरीजी नागदा, मखा भगत, रावजी भगत आदि कई भगत मेट कोटवाल यात्रा में शामिल हुए। यह जानकारी वेलजी भाई देवदा ने दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button