दगाबाज प्रेमिका के घर में ही प्रेमी ने अपनी ईहलीला समाप्त किया
- टुण्डी
टुण्डी में दबंग 2 फिल्म की स्क्रिप्ट तब दोहराई गई जब प्रेमिका द्वारा दूसरे प्रेमी के साथ थिएटर देखने चलीं गईं।
अब चलते हैं घटनाक्रम की और गिरिडीह जिले के गांडेय प्रखंड के रहने वाला प्रेमी और टुण्डी की रहने वाली प्रेमिका के बीच करीब छः माह से प्रेम प्रसंग चल रहा था।इसी बीच प्रेमी द्वारा सोनबाद गांव में शनिवार को मेला में संथाली जात्रा देखने की बात कहकर निकल पड़ा प्रेमी द्वारा दो टिकट लेकर अपने प्रेमिका को मोबाइल से फोन किया तब प्रेमिका पहले से किसी दूसरे से गुलछरे उढ़ा रहीं थीं।जब इस बात का भनक प्रेमी को लगा तो दोनों में विवाद बढ़ने लगी।बहरहाल रविवार की सुबह दस बजे प्रेमी युवक प्रेमिका के घर आ धमका और विवाद बढ़ने लगा।इसी बीच प्रेमिका की नानी मां खेत में फ़सल काट रहीं थीं तो प्रेमी युवक ने नानी मां को बुलाने को कहा और मौका पाकर प्रेमिका के घर में ही रस्सी के सहारे फांसी लगाकर अपनी ईहलीला समाप्त कर लिया।
जब प्रेमिका की नानी मां घर आईं तो प्रेमी युवक को फंदे से लटकता देखकर शौर मचाने लगी फिर ग्रामीणों के अथक प्रयास से रस्सी काटा गया और मृतक प्रेमी को नीचे उतारा गया अधिक रात होने के कारण टुण्डी थाना को सुबह घटना की आपबीती बताई गई खबर मिलते ही टुण्डी थाना प्रभारी उमाशंकर घटनास्थल पर पहुंचे और लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया फिलहाल टुण्डी पुलिस के द्वारा घटना की सारी जानकारी प्रेमिका से लिया जा रहा है।