उत्तर प्रदेश

दबंगों ने पुलिस व लेखपाल की मिलीभगत से जबरन किया जमीन पर कब्जा

 

 

 

मामला थाना घाटमपुर: पीड़ित गीता देवी पत्नी साजन निवासिनी मोहल्ला आछी मोहाल पूर्वी कस्बा व तहसील घाटमपुर जनपद कानपुर नगर ने कानपुर आकर नेशनल मीडिया प्रेस क्लब के प्रादेशिक कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि गीता देवी के आवासीय पैत्रक प्लाट की दीवाल को माया देवी, विमल, राहुल, गंगाराम, माया देवी की बहन, अंकुश, संजय की पत्नी, माया की पुत्री रूबी द्वारा लेखपाल राजकमल तिवारी व नगर पालिका के कर्मचारी गुरू प्रसाद शर्मा से सांठ गांठ कर मुझको डरा धमकाकर बिना किसी आदेश के लेखपाल राजकमल तिवारी व नगर पालिका के कर्मचारी गुरु प्रसाद शर्मा के द्वारा जबरन मेरे प्लाट की दीवाल को तोडकर जबरन रास्ता बनावा दिया हैं।

जबकि वह मेरा पैत्रक प्लांट है उपरोक्त विपक्षी गणों ने लेखपाल व पुलिस से मिली भगत कर उनको सुविधा शुल्क देकर मेरे प्लाट से जबरन रास्ता बनाया और अब प्लाट की दीवाल को तोडकर जबरन पानी की पाइप लाइन डाली जा रही है जिसका विरोध करने पर उक्त विपक्षी गण मुझे तथा मेरे परिवार को भद्दी भद्दी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।

विपक्षी गण काफी दबंग प्रवृत्ति के व्यक्ति है। मैं और मेरा परिवार डरा सहमा है। गीता देवी पत्नी साजन ने एस डी एम व पुलिस आयुक्त को शिकायती पत्र देकर प्लांट पर अनाधिकृत तरीके से पाइपलाइन डालकर रास्ता बनाने पर रोक लगाने तथा जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है।

पीड़ित गीता देवी ने आरोप लगाते हुए बताया कि स्थानीय पुलिस भी विरोधियों से मिली हुई है घटना के दिन मुझे रात 8:00 तक थाने में बैठा कर रखा गया। इस दौरान वहां कोई महिला पुलिस कर्मी भी नहीं थी।

प्रेस वार्ता में गीता देवी ने डी एम व पुलिस आयुक्त से अपने परिवार के जान माल की सुरक्षा की भी गुहार लगाई है और गीता देवी ने कहा अगर मेरी कही सुनवाई न हुई तो मैं अपने परिवार सहित अपने प्लाट पे आत्म दाह कर लूंगी क्योंकि अब जहाँ पुलिस व लेखपाल सहित नगर पालिका के अधिकारी भी मिले है वहां मेरी कोई सुनवाई नहीं हो पा रही है जब मैंने अपने मामले की शिकायत 112 नंबर पर की तो वो पुलिस वाले भी ये कह रहे है चाहे 112 पर काल करो या 1090 पर कॉल करो या 1076 पर कॉल करो आना हमको ही है पीड़ित महिला का कहना है कि यदि हमको या मेरे परिवार को कुछ भी होता है तो हमारी स्थानीय पुलिस थाना घाटमपुर व लेखपाल व विपक्षी संजय आदि की जिम्मेदारी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button