Breaking News
दो बाइकों की भिड़ंत में दो सगे भाई व एक साथी हुए घायल
दो बाइकों की भिड़ंत में दो सगे भाई व एक साथी हुए घायल, बयाना हिंडौन स्टेट हाईवे पर गणेश मोड़ के पास दो बाइकों की भिड़ंत में एक बाइक पर सवार दो सगे भाई व एक उनका साथी गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें सूचना पर पहुंची मुख्यमंत्री चिरंजीवी एंबुलेंस गाड़ी से बयाना लाकर सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया।
अस्पताल से प्राप्त जानकारी के अनुसार सूरौठ थाना क्षेत्र के गांव सेमला निवासी संतोष शर्मा व उसके भाई जितेंद्र शर्मा एवं साथी दीवान सिंह को अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उपचार के बाद तीनों की हालत में सुधार बताया है। घायल जीतेंद्र ने बताया कि वह तीनों बाइक से बयाना आ रहे थे और बयाना से उन्हें ट्रेन से दिल्ली रोजगार धंधे की तलाश में जाना था। तभी रास्ते में यह हादसा हो गया।