धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत जिला स्तरीय जनजातीय गौरव दिवस समारोह आयोजित
- शाहपुरा
जनजातीय गौरव दिवस का जिला स्तरीय समारोह एवं संवाद कार्यक्रम शुक्रवार को शाहपुरा पंचायत समिति सभागार में आयोजित हुआ।
ज़िला स्तर पर कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूली छात्राओ द्वारा दीप प्रज्वलन करवाकर करवाया गया जिन्होंने गतवार्ष में अपनी कक्षा में 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए|
इस अवसर पर शाहपुरा विधायक लालाराम बैरवा तथा ज़िला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत मौजूद रहे एवं उन्होंने मेघावी छात्राओ को सम्मानित कर उनका उत्साह वर्धन भी किया|
देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जिला स्तरीय समारोह को वर्चुअल सम्बोधित करते हुए कहा कि भगवान बिरसा मुण्डा की 150वीं जयंती के शुभ अवसर पर धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान का शुभारम्भ किया गया है। इससे 26 राज्यों, 4 केन्द्र शासित प्रदेशों के 63 हजार 846 गांवों में निवासित 5.38 करोड़ जनजातीय लोगों के लिए आगामी वर्षो में 59 हजार 156 करोड़ रूपए का परिव्यय किया जाएगा। इसके तहत सम्पूर्ण भारत वर्ष में एक साल तक निरंतर जन जातीय उत्कर्ष एवं समृद्धि हेतु निरंतर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
इस अवसर पर शाहपुरा विधायक लालाराम बैरवा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आदिवासी कल्याण भारत सरकार की प्राथमिकता है। उनके स्वास्थ्य, शिक्षा, आजीविका एवं समग्र जनजातीय विकास के लिए केन्द्र सरकार आधारभूत संरचना तैयार करने का कार्य कर रही है तथा देश के आदिवासियों की संस्कृति को सहेजने, जनजातीय समुदाय के सशक्तिकरण के लिए भारत सरकार कृत संकल्पित होकर कार्य कर रही है।
इस दौरान ज़िला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत ने स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम में जुड़ें तथा जनजाति समुदाय से जुड़ी जनकल्याणकारी योजनाओं का लोकार्पण किया।
ज़िला कलेक्टर शेखावत ने इस दौरान भारत में आज़ादी के लिए हुए विभिन्न विद्रोहों के बारे में बताया तथा भगवान बिरसा मुंडा के संघर्ष से प्रेरणा लेते हुए राष्ट्र प्रेम की भावना से उनके सिद्धांतों को जीवन में उतारने की बात कही|
इस अवसर पर अतिरिक्त ज़िला कलेक्टर सुनील पुनिया, प्रधान माया जाट, शंकर लाल गुर्जर, जितेंद्र पाराशर, श्रीमति कौशल देवी शर्मा, राजेंद्र बोहरा सहित जनप्रतिनिधिगण एवं ज़िला स्तरीय अधिकारीगण मौजूद रहे।