नवदीप सेकेंडरी स्कूल के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह 2024 का हुआ आयोजन
वर्षभर की शैक्षिक, शारीरिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 250 विद्यार्थियो को किया सम्मानित।
विद्यार्थियों ने रंगारंग प्रस्तुतियां पेश कर दिया राष्ट्रीयता का संदेश
बाली शहर स्थित नवदीप सेकेंडरी स्कूल बाली मे वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह धूम-धाम से मनाया गया।
वार्षिक फेयर-वेल एवं पुरुस्कार वितरण समारोह2024 के कार्यकम काआगाज माँ सरस्वती की तस्वीर पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्लन कर बाली नगरपालिका के चेयरमैन भरत चौधरी, नवदीप शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष प्रेम माथुर और नवदीप शिक्षण संस्था के निदेशक जगदीश परिहार एवं प्रधानाचार्य हरीश कुमार ने किया।
समारोह की अध्यक्षता करते हुए जगदीश परिहार ने कहा कि – विद्यार्थियों में शिक्षा के साथ अच्छे संस्कारों का होना जरूरी हैं तभी देश उन्नतिशील होगा।
संस्था के प्रधानाचार्य हरीश कुमार ने विद्यार्थियों को नागरिक कर्त्तव्यों-अधिकारों के साथ परीक्षा की समय आवश्यक तैयारियों बारे में जानकारी दी।
संस्था के अध्यक्ष प्रेम माथुर ने समारोह को सम्बोधन करते हुए विद्यार्थियों को देश प्रेम व मातृभूमि व गुरुओं के ऋण को देश के अच्छे नागरिक बन कर देश सेवा करने का संकल्प दिलाया।इस अवसर पर विद्यार्थियों को सदभावना व स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। गणितज्ञ अर्जुन कुमार ने विधार्थियो को बोर्ड परीक्षा में सफलता हासिल कर मैरिट में आने से सम्बंधित ”विशेष ट्रिक्स” बताये।
कार्यक्रम में दसवीं कक्षा के विदाई लेने वाले विधार्थियो को स्मृति चिन्ह-पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का सफल संचालन चेतना कुंवर एवं रितिका सुथार ने किया।संस्था के प्रभारी एवं प्रधानाचार्य हरीश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि संस्था में वर्षभर होने वाली विभिन्न सांस्कृतिक, शारीरिक व बौद्धिक व उत्कृठ परीक्षा परिणाम व विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले 250 विधार्थियो को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर वर्ष 2022-23 में विभिन्न कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों, सम्पूर्ण विद्यालय में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान वालों तथा खेलकूद, सांस्कृतिक प्रोग्राम, क्विज प्रतियोगिता, राधा-कृष्ण बनों प्रतियोगिता सहित अनेकों सालभर के इवेंस्ट्स में भाग लेने वाले 250प्रतिभागियों को पुरुस्कृत कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर बाली नगर पालिका अध्यक्ष भरत चौधरी, संस्था निदेशक जगदीश परिहार, निजी शिक्षण संघ बाली ब्लॉक के सचिव मांगीलाल परमार फालना, समाजसेवी प्रेम माथुर, संस्था प्रिंसिपल हरीश कुमार, अर्जुन कुमार, सूरज चौहान, नरेंद्र कुमार, वर्षा यादव, खुशबू राजपुरोहित, विजय सिंह, गणेश कुमार, हेमलता सुथार, योगिता गोस्वामी सहित टिकल रावल, विनीता चौधरी, संजना, मोहित पुरी, रितिका परिहार, साक्षी, चेतना कंवर, कुसुम सहित सैकड़ों विद्यार्थी उपस्थित थे।
यह भी पढ़े विवेकानंद आदर्श विद्या मंदिर सेवाड़ी में शिशु नगरी एवं बाल मेले का हुआ आयोजन
Hello, you used to write great, but the last few posts have been kinda boring?K I miss your super writings. Past few posts are just a little out of track! come on!
After all, what a great site and informative posts, I will upload inbound link – bookmark this web site? Regards, Reader.