VIDHYA BHARATI NEWSSCHOOLShort News
निरंतर अभ्यास से ही लक्ष्य की प्राप्त होगा – विश्नोई
आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक, खुडाला फालना उत्कृष्ट विद्यालय के अवलोकन हेतु कमलेश विश्नोई, ने मां भारती, ओम व मां शारदा की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर वंदना सभा का शुभारंभ किया साथ ही छात्र संसद चुनाव में विजय भैया बहिन की कार्यकारिणी को शपथ दिलवाई गई।
प्रधानाचार्य मनोहर रावल ने उपस्थित अतिथिगणों का परिचय करवाया। इस अवसर पर कमलेश विश्नोई ने बताया कि निरंतर अभ्यास से ही व्यक्ति अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकता है इस हेतु प्रतिदिन दिनचर्या का पालन करना, स्वाध्याय करना चाहिए। दिन भर के अवलोकन में विद्यालय की वंदना सभा , कक्षाओं में वाचन, सुलेख, English spoken, गणित की जानकारी करते हुए भैया बहिन से शैक्षिक स्तर की जानकारी प्राप्त की, भौतिक संसाधन, सुरक्षा व्यवस्था, स्वच्छता, प्रयोगशालाओं, संगणक, खेल सामग्री, वर्तमान सत्र की संख्यात्मक जानकारी, शुल्क प्राप्ति, बोर्ड कक्षाओं के परिणाम इत्यादि जानकारी की एवम सुझाव दिए। वंदना सत्र में विद्यालय के अभिभावक कैलाश चौहान, लता चौहान, पोनी देवी सहित विद्यामंदिर के आचार्य बंधु/भगिनी उपस्थित रहे।
Very interesting information!Perfect just what I was looking for!