निर्धारित समयावधि में राजस्व अर्जित करेंः डाॅ.प्रतिभासिंह
संभागीय आयुक्त की अध्यक्षता में राजस्व अर्जित करने वाले विभागों के अधिकारियों की बैठक आयोजित
पाली । पाली संभागीय आयुक्त डाॅ.प्रतिभासिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को उनके कक्ष में राजस्व अर्जित करने वाले विभागों के अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को 31 मार्च तक निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति के निर्देश दिए।
अतिरिक्त संभागीय आयुक्त हरफूलसिंह यादव ने बताया कि हाल ही 16 मार्च को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई वीसी में मुख्य सचिव द्वारा राजस्व अर्जित करने वाले विभागों की समीक्षा बैठक आयोजित करने के लिए निर्देशित किया गया। उन्होंने बताया कि मुख्य सचिव के निर्देशों की पालना मे संभागीय आयुक्त कार्यालय में राजस्व अर्जित करने वाले विभागों के अधिकारियों की प्रतिदिन समीक्षा बैठक आयोजित की जाती है।
उन्होंने बताया कि वाणिज्य कर विभाग को 1187 करोड़ रूपए का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसी तरह आबकारी विभाग को 1440 करोड़ रूपए का लक्ष्य, परिवहन विभाग को 353 करोड़ रूपए का लक्ष्य, पंजीयन विभाग को 363 करोड़ रूपए का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। बैठक में निर्देश दिए गए कि लक्ष्य को हासिल करें और इसमें कोताही बरतने वाले कार्मिको के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। शुक्रवार को आयोजित हुई बैठक में अतिरिक्त संभागीय आयुक्त हरफूल सिंह यादव, पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग के उप महानिरीक्षक भागीरथ राम, परिवहन विभाग से अतिरिक्त प्रादेशिक परिवहन अधिकारी नानजीराम गुलसर, वाणिज्य कर विभाग (एसजीएसटी) से उपायुक्त (प्रशासन) देव कुमार, जिला आबकारी अधिकारी विनोद वैष्णव भी उपस्थित रहे।
Great line up. We will be linking to this great article on our site. Keep up the good writing.