उत्तर प्रदेशNews
नेशनल मीडिया प्रेस क्लब द्वारा धूमधाम के साथ मनाई गई राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती
आज नेशनल मीडिया प्रेस क्लब के प्रादेशिक कार्यालय काकादेव कानपुर में 2 अक्टूबर राष्ट्रीय पर्व के शुभ अवसर पर सत्य अहिंसा के पुजारी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व जय जवान जय किसान का नारा देने वाले लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा पर राष्ट्रीय अध्यक्ष एम डी शर्मा द्वारा मल्यार्पण किया गया इसके बाद क्रमशः सभी उपस्थित संगठन परिवार के सदस्यों व पदाधिकारियों द्वारा पुष्पांजलि अर्पित करते हुए देश के प्रति उनके त्याग व बलिदान के लिए नमन किया गया ।
I enjoy what you guys are usually up too. Such clever work and exposure! Keep up the very good works guys I’ve you guys to my blogroll.