न सहेंगे, न कहेंगे, बदल के रहेंगे नारों के साथ टुंडी भाजपा द्वारा परिवर्तन संकल्प यात्रा की तैयारियां जोरों पर
- टुंडी
टुंडी भाजपा मंडल कमिटियों द्वारा न सहेंगे न कहेंगे बदल के रहेंगे नारों के साथ परिवर्तन संकल्प यात्रा की तैयारियां को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन टुंडी डाक बंगला प्रांगण में प्रखंड अध्यक्ष तिलक मंडल की अध्यक्षता में आहूत किया गया।
इस बैठक में भाजपा के सभी दर्जनों कार्यकर्ताओं ने संकल्प यात्रा की सफलता को लेकर अपनी अपनी बातों को रखा तथा न सहेंगे न कहेंगे बदल के रहेंगे का नारा बुलंद किया। आज़ के इस महत्वपूर्ण बैठक में भाजपा के जिला से लेकर प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ताओं की अच्छी खासी उपस्थिति देखीं गई।
जिसमें मुख्य रूप से टुंडी विधानसभा चुनाव प्रभारी रमेश कुमार राही, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भाई ज्ञान रंजन सिन्हा, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी विक्रम पाण्डेय, मोतीलाल मुर्मू, राजेश कुमार सिंह, संजीव कुमार मिश्रा, गोविंद टुडू, दिनेश साव,नवल किशोर चौधरी, संदीप मंडल, रंजीत तिवारी,फैनीलाल यादव, विमल दां, नागेश्वर पंडित, दशरथ ठाकुर, रोबिन मंडल, प्रदीप पंडा,नकुल सिंह,ललन राय, परशुराम तुरी, हरिचंद मुर्मू, समेत कुल 17 पंचायतों के संयोजक सह संयोजक, प्रभारी एवं बड़ी संख्या में बुथ स्तरीय कार्यकर्ता उपस्थित थे।