Breaking NewsNews

पंजाब बीएसएफ मुख्यालय में सुरक्षा पर अहम बैठक, खालिस्तानी मूवमेंट पर अलर्ट

जालंधर में BSF की सहयोगी एजेंसियों के साथ बैठकः प्रमुख घटनाओं को लेकर हुई चर्चा, 2025 की सुरक्षा योजना की बनाई रूपरेखा

जेठमल राठौड़
रिपोर्टर

जेठमल राठौड़, रिपोर्टर - मुंबई / बाली 

emailcallwebsite

जालंधर पंजाब बीएसएफ की आज जालंधर मुख्यालय में विभिन्न सहयोगी एजेंसियों के प्रतिनिधियों के साथ अहम बैठक हुई और समन्वय बैठक के दौरान सुरक्षा को लेकर आगे की नीति पर चर्चा की गई। ये बैठक शहर के पंजाब बीएसएफ के हैड क्वार्टर में हुई। जिसमें विभिन्न एजेंसियों के कई प्रमुख अधिकारी ऑनलाइन भी जुड़े थे।

ये इस साल की आखिरी बैठक थी। वर्ष 2024 की अंतिम बैठक होने के नाते प्रतिनिधियों ने उभरते रुझानों और पैटर्न का विश्लेषण करते हुए पिछले वर्ष की प्रमुख गतिविधियों और घटनाओं पर चर्चा की और उन पर सभी एजेंसियों की राय जानी।


Read also  सरकारी स्कूल में किया भामाशाहों का सम्मानः जैन संघ ने स्कूल भवन का 70 लाख रुपए से करवाया जीर्णोद्धार


मीटिंग में आगामी वर्ष की चुनौतियों पर पर्चा हुई

मीटिंग में शामिल हुए सभी प्रतिनिधियों ने आगामी वर्ष में राष्ट्रीय सुरक्षा के सामने आने वाली चुनौतियों का प्रभावी ढंग से समाधान करने के लिए उपायों, योजनाओं और रणनीतियों की रूपरेखा भी बताई। बीएसएफ का प्रयास सहयोगी एजेंसियों के साथ समन्वित संचालन और गतिविधियों का संचालन करना है। जिससे तालमेल और निर्बाध सहयोग सुनिश्चित हो सके। अधिकारियों ने कहा- देश की सुरक्षा के लिए हर सुनिश्चित कदम भी उठाए जा रहे हैं।

बता दें कि बीते कुछ माह से पंजाब में खालिस्तानी आतंकियों की मूवमेंट काफी तेज हो गई है। इसे लेकर पंजाब पुलिस के साथ साथ अब भारत सरकारी की एजेंसियां भी अलर्ट पर है। क्योंकि बीते कुछ दिनों में हुई थानों पर अटैक की घटनाओं को केंद्रीय एजेंसियां भी मोनिटर कर रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button