बनेड़ा क्षैत्र के राक्षी गांव की परित्यकता की जीवन रुपी कहानीमे एकाएक आया बदलाव गोरतलब है की परिवार ओर पति के छोड़ने के बाद विपरीत परिस्थितियो में अपने दो बच्चो के साथ जी रही थी मुशी निवासी डाली देवी कहार, अपने के पिता के घर संघर्ष कर जीवन यापन के दौरान वक्त ने यूँ करवट ली कि प्रशासन गांवो की ओर अभियान 2024 में राहत पाकर प्रार्थिया की खुशी से सराबोर हो गई।
यह घटनाक्रम घटित हुआ मुशी निवासी डाली देवी कहार के साथ हुआ जिसका विवाह विगत 10 वर्ष पूर्व बनेड़ा निवासी राजु कहार के साथ हुआ, ओर इनकी दो संताने भी थी । पारिवारिक विवाद के चलते इनको 7 वर्ष पूर्व इनके ससुराल वाले ने छोड़ दिया तब से ये अपने पिता राजु कहार के यहां कहारो का खेड़ा मुशी मे रह रही थी।
इस दौरान ग्राम विकास अधिकारी धीरज शर्मा ने प्रार्थिया को प्रशासन गांवो की ओर अभियान 2024 मे समस्त दस्तावेजों के साथ आने के लिये कहा जिस पर, विकास अधिकारी धर्मपाल परसोया को प्रार्थिया के प्रकरण से अवगत कराया गया जिस पर प्रार्थिया को परित्यक्ता प्रमाण-पत्र जारी करने की समस्त कार्यवाही मौके पर संपादित कर प्रार्थिया को परित्यक्ता प्रमाण-पत्र उपलब्ध कराया गया।
ये प्रमाण-पत्र मिलने से प्रार्थिया को जन आधार मे विशेष योग्यजन श्रेणी मे अद्यतन करवाने बाद मे पेंशन व पालनहार योजनान्तर्गत लगभग 4150/- रू. प्रतिमाह लाभ मिलेगा, जिससे प्रार्थियो को अपने व बच्चो के जीवन यापन में मदद मिलेगी। प्रार्थिया ने सभी अधिकारियो का आभार प्रकट किया।