पाली : जिले में एक सरपंच व 13 वार्ड पंचों के लिए उपचुनाव 30 जून को होंगे
सुमेरपुर । पंचायतीराज उपचुनाव के तहत पाली जिले में एक सरपंच तथा 13 वार्ड पंचों के चुनाव 30 जून को होग। इसके लिए 14 जून को अधिसूचना जारी की जाएगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी एलएन मंत्री ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायतीराज संस्थाओं में 31 दिसम्बर 2023 तक विभिन्न कारणों से रिक्त हुए पदों पर उप चुनाव कार्यक्रम घोषित किया जा चुका है। इस कार्यकम के तहत पाली जिले में एक सरपंच तथा 13 वार्ड पंचों को चुनाव होंगे। इन स्थानों पर 30 जून को चुनाव होगा।
उन्होंने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायतीराज संस्थाओं के उपचुनाव माह जून 2024 कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है। उपचुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में आदर्श आचरण संहिता के प्रावधान तुरंत प्रभाव से लागू हो गए है, जो चुनाव प्रकिया समाप्ति तक लागू रहेंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पंचायतराज संस्थाओं के उपचुनाव में पाली जिले के सोजत पंचायत समिति के मेव ग्राम पंचायत में सरपंच का उपचुनाव होगा। इसी तरह रोहट पंचायत समिति के चेंडा ग्राम पंचायत में वार्ड संख्या 5 में, पाली पचांयत समिति के टेवाली ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 9 में, दयालपुरा ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या में 4, गुड़ा एंदला ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 1 व 12, सोजत पंचायत समिति के बासना ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 1 व 5, मेव ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 9, बाली पंचायत समिति के बोया ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 1. मारवाड़ जंक्शन पंचायत समिति के ईसाली ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 8, रानी पंचायत समिति के बालराई ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 7, केरली ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 3 तथा देसूरी पंचायत समिति के गुड़ा जाटान ग्राम पंचायत के वार्ड 6 में उपचुनाव होंगे।
उन्होंने बताया कि जिले में सरपंच एवं पंच के लिए 14 जून को जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा नियम 23 सपठित 56 के अंतर्गत निर्वाचन की लोकसूचना जारी की जाएगी। 20 जून को सवेरे 10 बजे से सायं 5 बजे तक नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी। 22 जून को अपरान्ह 3 बजे तक नाम वापसी की अंतिम तिथि है। 22 जून को नाम वापसी का समय समाप्त होने के तुरंत पश्चात चुनावों के प्रतीकों का आवंटन एवं चुनाव लडने वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन होगा। 30 जून 2024 का प्रातः 7 बजे से सांय 5 बजे तक मतदान होगा तथा मतदान समाप्ति के तुरंत पश्चात संबंधित ग्राम पंचायत मुख्यालय पर मतगणना होगी।