हिंदू महोत्सव समिति के तत्वावधान में अग्रसेन भवन मॆ शहर के समाज प्रमुख एवं व्यापारिक संगठनो की बैठक आयोजित हुई। जिसमें यह निर्णय लिया गया कि दीपावली महोत्सव एवं सजावट रोशनी आदि एक नवम्बर एवं रामा श्यामा दो नवम्बर को रहेगा।
हिंदू महोत्सव समिति के मंत्री परमेश्वर जोशी ने बताया कि दीपावली पूजा अपने पंडित के कहे अनुसार करे लेकिन शहर का सामूहिक दीपोत्सव एक नवम्बर शुक्रवार को ही रहेगा।
बैठक में धानमंडी एसोसिएशन से दोलाराम पटेल, सर्राफा एसोसिएशन से महेश सोनी, उदयपुरिया बाजार से कमल किशोर गोयल ,शांतिलाल सोनी, घी का झंडा से किशोर सोलंकी,बा॓ईसी बाजार से सोहनलाल उपाध्याय ,बादशाह का झंडा से प्रशन्न मेहता एवं लक्ष्मण टांक,वर्धमान मार्केट से सुनील हुरकट, सोमनाथ बाजार से भीमराज चौधरी, सूरजपोल बाजार से बाबूलाल सोनी एवं देवीलाल सोनी, जर्दा बाजार से नटवर अरोड़ा, रामबाबू अरोड़ा, ओद्योगिक क्षेत्र से विनय बंब, फतेहपुरिया बाजार से गंगाविशन अग्रवाल, किराणा एसोसिएशन सेअध्यक्ष हरि सिंह राठौड़ सहित अनेक संगठनो ने अपनी सहमति दी।
इस अवसर पर विभिन्न समाजो के प्रमुख रमेश मरलेचा, उत्तम चंद मूथा, रविमोहन भूतडा, रंगलाल जाट, छोटूसिह उदावत, ,परमेश्वर सिखवाल, मनोहरदास वैष्णव, बाबुलाल कुमावत,सुनिल गुप्ता, पवन पाण्डेय, मुकेश शर्मा, नीलम बंसल, महावीर सालेचा, राधाकिशन शिवनानी, किशन प्रजापत, घीसुलाल कुमावत, लक्ष्मी नारायण कुमावत, सुनील पोद्दार आदि उपस्थित रहे।