Breaking NewsEDUCATIONSCHOOL
पावा में नव प्रवेशित विद्यार्थियों का किया स्वागत
सुमेरपुर । उपखंड क्षेत्र के पावा गांव स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में नवीन शैक्षणिक सत्र्- 2024 -25 में नवीन प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों का विद्यालय परिवार की ओर से माला पहनाकर स्वागत किया गया । इस मौके प्रधानाचार्य हरीश जोशी , व्याख्याता सुरेश कुमार , प्रवेशोत्सव प्रभारी ईश्वरदास मीना सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा । गौरतलब है कि ग्राम पंचायत पावा क्षेत्र में अध्यापक प्रवेशोत्सव कार्यक्रम के दौरान घर घर जाकर राजकीय विद्यालय में प्रवेश हेतु अभिभावकों को प्रेरित कर रहे है। साथ ही ड्रॉप आउट बच्चों को चिन्हित कर उन्हें पुनः विद्यालय से जोड़ने हेतु सर्व किया जा रहा है ।