पावा में सीसी सड़क निर्माण में बरती खामिया , अब आमजन के लिए बन रही परेशानी
विभागीय अधिकारियों को नहीं आमजन की समस्या से कोई सरोकार
सुमेरपुर। पावा गांव के गुडिया रोड पर करीब 4 माह पूर्व सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा चौधरियों के बेरा से पेट्रोल पम्प तक बनाई गई सीसी सड़क निर्माण के दौरान बरती गई खामियां अब आमजन के लिए परेशानी बन रही है।
दरअसल, पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा गुड़िया रोड पर सड़क निर्माण कार्य के दौरान पूर्व में बनी सीसी रोड और नई बनाई सीसी रोड की ऊंचाई का स्तर समान नहीं रखा। जिस कारण नई सड़क ऊंची हो गई और पुरानी सड़क नीचे रह गई। विभाग की इस खामि की वजह से वहां जलभराव की भयंकर स्थिति बनी हुई है। जिससे वहां से गुजरने वाले राहगीरों व वाहनचालकों को परेशानियों का सामना कर पड़ रहा है। रोजाना कोई न कोई दुपहिया वाहनचालक वहां गिरकर चोटिल हो रहे है। इसके अलावा रोड के दोनों तरफ पानी निकासी की भी कोई व्यवस्था नहीं है।
ज्ञात रहे कि पूर्व में भी इस समस्या को लेकर समाचार प्रकाशित कर पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों का ध्यान इस ओर खींचा था लेकिन अधिकारियों ने इस समस्या के समाधान को कोई गंभीरता नहीं दिखाई। जिसके चलते आज दिन तक ये समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है। जो कोई भी इस रोड से गुजरता है तो वो विभाग व अधिकारियों को कोंचता हुआ ही निकलता है। इस समस्या को लेकर सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता से संपर्क करने की कोशिश की गई पर उन्होंने काॅल रिसीव नहीं किया।