SCHOOLShort Newsस्थानीय खबर
पीएमश्री बालिका विद्यालय में स्वच्छता की शपथ के साथ स्वच्छता पखवाड़ा प्रारंभ
- सादड़ी
स्थानीय पीएम श्रीधनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सादड़ी में प्रधानाचार्य विजय सिंह माली के सानिध्य में स्टाफ व विद्यार्थियों द्वारा स्वच्छता शपथ लेने के साथ स्वच्छता पखवाड़ा प्रारंभ हुआ।
स्वच्छता पखवाड़ा प्रभारी सुशीला सोनी ने बताया कि प्रधानाचार्य विजय सिंह माली ने स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डाला तथा विद्यालय परिसर को स्वच्छ बनाने का आह्वान किया।मधु गोस्वामी ने स्वच्छता को ईश्वर के समकक्ष बताया। कन्हैयालाल ने स्वच्छता पखवाड़े के तहत करणीय गतिविधियों से अवगत कराया। तत्पश्चात प्रकाश कुमार शिशोदिया ने स्वच्छता की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर मनीषा ओझा कविता कंवर मनीषा सोलंकी वीरमराम चौधरी रमेश सिंह राजपुरोहित रमेश कुमार वछेटा समेत समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।मंच संचालन प्रकाश कुमार शिशोदिया ने किया।उल्लेखनीय है कि विभागीय निर्देशानुसार 1सितंबर से 15सितंबर तक स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया जाएगा।
Appreciate it for this post, I am a big big fan of this site would like to go on updated.