Short News
पीएम आवास योजना में घर बनाने के लिए 2.5 लाख का अनुदान मिलेगा
- सुमेरपुर
प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के रेपिड एसेस्मेंट सर्व कार्यक्रम के तहत नगरपालिका सभागार में मंगलवार को शहर के प्रमुख स्थानीय बैंकों के प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में अधिशाषी अधिकारी नरपत सिंह राजपुरोहित द्वारा आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा 17 सितम्बर 2024 से लागू पीएम एवाय 2.0 अबरन के बारे में स्थानीय बैंकों के प्रतिनिधियों को अवगत कराते हुए बताया कि योजना में पात्र लाभार्थियों को किस्तों के रूप में कुल राशि 2.50 लाख का अनुदान प्राप्त होगा।
साथ ही योजना पात्र लाभार्थियों को योजना का लाभ दिलाने के लिए बैंक प्रतिनिधियों से सहयोग की अपील की गई। जिससे गरीब व्यक्तियों के आवास निर्माण का सपना साकार हो सकें बैठक में सहायक अभियंता नारायणदान आढा , कनिष्ठ अभियंता ललित भारद्वाज सहित स्थानीय बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे ।