पीएम श्री बालिका विद्यालय सादड़ी ने ज्ञान कुंभ में नवाचारों की लगाई प्रदर्शनी
- सादड़ी 1दिसंबर।
स्थानीय पीएमश्री श्रीधनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सादड़ी ने गूजरात विद्यापीठ अहमदाबाद में आयोजित दो दिवसीय ज्ञान कुंभ में भाग लिया तथा अपने विद्यालय में हो रहे नवाचारों को प्रदर्शनी के माध्यम से प्रस्तुत किया जिसे सभी ने सराहा।
प्रधानाचार्य विजय सिंह माली ने बताया कि गूजरात विद्यापीठ में 30 नवंबर को गूजरात विद्यापीठ व शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय ज्ञान कुंभ का शुभारंभ गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत व शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के अतुल भाई कोठारी के सानिध्य में हुआ। तत्पश्चात अलग-अलग सत्रों में विकसित भारत में शिक्षा का योगदान पर देश भर के विश्वविद्यालयों के कुलगुरुओं, महाविद्यालयों व विद्यालयों के के आचार्यो प्राचार्यों ने भाग लेकर चिंतन मनन किया।
इस ज्ञान कुंभ में पीएम श्री श्रीधनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सादड़ी जिला पाली राजस्थान सहित शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के गुजरात राजस्थान महाराष्ट्र मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ और गोआ सहित छः राज्यों के प्रतिमान केंद्र के रूप में चयनित विद्यालय व विश्वविद्यालयों व शैक्षिक संस्थानों ने अपने यहां हो रहे शैक्षणिक सहशैक्षणिक नवाचारों व गतिविधियों को प्रदर्शनी के रुप में प्रदर्शित किया जिसका गुजरात राज्यपाल आचार्य देवव्रत, पूर्व शिक्षा मंत्री भूपेंद्र चुडासमा समेत हजारों ज्येष्ठ श्रेष्ठ शिक्षाविदों तथा विद्यार्थियों ने अवलोकन कर सराहा। उल्लेखनीय है कि शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास शिक्षा के माध्यम से संस्कृति के उत्थान के लिए कार्यरत हैं।