पुलिस को आठ करोड़ की अफीम के साथ पाँच तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली
शाहजहांपुर पुलिस को बहुत बड़ी सफ़लता हांथ लगी, मुखबीर की सूचना से आठ करोड़ की अफीम बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस को यह सफलता तब हाथ लगी जब यह शातिर तस्कर हरदोई बाया शहाबाद सेहरामऊ के रास्ते बरेली होकर उत्तराखंड जा रहे थे, तभी मुखबिर की सूचना पर मारुति ब्रेज़ा कार में सवार पांच तस्करों को 2:00 बजे लगभग तलाशी के दौरान इनके पास से 08 किलो उत्तम किस्म की अफीम और एक लाख 70,000 रुपये कैश बरामद किया गया है।
साथ ही इन तस्करों के पास से आधार कार्ड पैन कार्ड और 6 एंड्रॉयड स्मार्टफोन भी बरामद हुये हैं, पकड़े गये व्यक्तियों ने पुलिस को बताया कि हम सभी कुलदीप, संदीप मनिंदर उधम सिंह नगर के रहने वाले हैं, जबकि इकबाल जनपद पीलीभीत यूपी का रहने वाला है, हम सभी चारों का संपर्क झारखंड के पवन कुमार से हो गया अफीम की खेती झारखंड के जनपद चतरा के पास जंगलों में होती है, यहां पर जनजातियों द्वारा अफीम को सस्ते दामों में बेंच दिया जाता है, जिसकी सप्लाई हम लोग यूपी के रास्ते उत्तराखंड में करोड़ों रुपये कीमत में कर देते हैं, जिसमें हम लोगों को एक अच्छी बचत हो जाती है।
Yay google is my king aided me to find this great internet site! .