सादड़ी पुलिस को मिली बडी सफलता, 02 क्विंटल से अधिक अवैध डोडा पोस्त के साथ ईको गाड़ी जब्त
रिपोर्ट : हितेश देवड़ा सादड़ी
सादडी:
डोडा पोस्त कार्रवाई मे पुलिस थाना सादडी को बडी कामयाब मिली है। मादक पदार्थों के विरूद्ध बडी कार्यवाही मे 02 क्विंटल 04 किलो 800 ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त से भरी ईको गाड़ी जब्त की है।
सादड़ी थानाधिकारी चंपाराम ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के मध्यनजर जिला पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट के निर्देश पर अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम के लिये चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाली चैनसिंह महेचा एवं उप अधीक्षक पुलिस वृत बाली राजेश यादव के सुपरविजन में इस कार्यवाही को अंजाम दिया गया।
थानाधिकारी चम्पाराम ने बताया कि पुलिस थाना सादडी जिला पाली द्वारा आज दिनांक 06.04.2024 को दिन मे गश्त के दौरान मुण्डारा गांव के पास सादडी की तरफ से आ रही एक ईको कार नम्बर आरजे 27 सीएच 4935 की जांच के दौरान ईको कार मे चिप्स व कुरकुरो के पैकेट के नीचे 10 कटटो मे भरा 02 क्विंटल 04 किलो 800 ग्राम डोडा पोस्त बरामद किया है। कार्यवाही के दौरान ईको कार में सवार चालक तथा उसका साथी ईको कार को छोडकर फरार हो गये। जिनकी तलाश की जा रही है। इस सम्बन्ध मे इको कार जब्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।
जब्तशुदा डोडा पोस्त की कीमत ईको गाडी सहित करीब 36,70,000 / रूपये है। चम्पाराम थानाधिकारी सादडी के साथ मुलाराम,कास्टेबल देवाराम, सुन्दरलाल, सुरेश कुमार, रामनरेश, गोमाराम, रमेश चन्द्र टीम मे शामिल थे।