Crime NewsNews

पुलिस व CID की संयुक्त कार्यवाही में तीन पिस्टल व 11 जिन्दा कारतूस के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार

मंगलवाड पुलिस व सीआईडी की अवैध हथियारों के विरूद्ध संयुक्त कार्यवाही
गोडवाड़ की आवाज

चित्तौड़गढ़ जिले की मंगलवाड़ थाना पुलिस ने सीआईडी सीबी के साथ मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले के निवासी तीन लोगों से नाकाबंदी के दौरान तीन पिस्टल व 11 जिंदा कारतूस जब्त किये है। कार्यवाही में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

एसपी राजन दुष्यन्त ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिला पुलिस को अवैध हथियारों की धरपकड एवं हथियारों की तस्करी के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए गए थे। इसी के तहत एएसपी बुगलाल मीना व डीएसपी बडीसादडी डॉ० कृष्णा सामरिया के सुपरविजन में थानाधिकारी रविन्द्र चारण पु. नि. व थाने के पुलिस जाप्ता कानि. थानसिंह, संदीप व करनलसिंह द्वारा लोकल एवं स्पेशल एक्ट की कार्यवाही के दौरान चित्तौडगढ़ उदयपुर सिक्स लेन हाईवे रोड पर नटराज होटल के सामने सरहद लोठियाना पर नाकाबंदी कर रहे थे। इसी दौरान सीआईडी सीबी के एएसआई बनवारी लाल व हैडकानि. राकेश कुमार की सूचना पर नाकाबन्दी कर गुजरात पासिंग एक स्विफ्ट कार को रुकवा कर नियमानुसार तलाशी ली गई।
कार में सवार मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले के आरडी थाना नाहरगढ़ निवासी 28 वर्षीय चन्द्रपालसिंह उर्फ बन्टी पुत्र गोपालसिंह सोंधिया राजपूत के कब्जे से एक पिस्टल मय चार जिन्दा कारतूस, दूसरे व्यक्ति मध्यप्रदेश के रायसिंह पीपलिया थाना नाहरगढ़ जिला मंदसौर निवासी 28 वर्षीय धर्मेन्द्रसिंह पुत्र रामसिंह राजपूत के कब्जे से एक पिस्टल मय चार जिन्दा कारतूस व तीसरे व्यक्ति मध्यप्रदेश के बांसखेडी थाना नाहरगढ़ जिला मंदसौर निवासी 26 वर्षीय श्रीराम पुत्र जगदीश डांगी के कब्जे से एक पिस्टल मय तीन जिन्दा कारतूस बरामद कर कुल 03 पिस्टल व 11 जिन्दा कारतूस व उक्त कार को भी जब्त कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों से अवैध पिस्टल व कारतूस की खरीद व ले जाने के बारे में पूछताछ जारी है।

One Comment

  1. Howdy just wanted to give you a quick heads up. The text in your post seem to be running off the screen in Opera. I’m not sure if this is a format issue or something to do with internet browser compatibility but I thought I’d post to let you know. The style and design look great though! Hope you get the problem solved soon. Kudos

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button