पूर्णाडीह गांव के दर्जनों युवाओं ने झामुमो का दामन थामा
- टुंडी 14 नवंबर
टुंडी प्रखंड के पूर्णाडीह गांव में आज़ गुरुवार देर शाम को झामुमो के वरिष्ठ नेता किशोर कुमार गुप्ता उर्फ अनिल राम के नेतृत्व में एवं निर्वतमान विधायक मथुरा प्रसाद महतो की गरिमामय उपस्थिति में दर्जनों युवाओं ने झामुमो का दामन थामा और हेमंत सोरेन सरकार एवं निर्वतमान विधायक मथुरा प्रसाद महतो पर अपना आस्था व्यक्त किया और सभी युवाओं ने एक स्वर में कहा कि झारखंड की दिशा और दशा एकमात्र हेमंत सोरेन सरकार ही सुधार सकता है बाकी सभी पार्टियां जुमलेबाज है।
पार्टी में शामिल हुए सभी युवाओं को निर्वतमान विधायक द्वारा माला एवं पार्टी का प्रतीक चिन्ह वाला पट्टा पहनाकर स्वागत किया गया। पार्टी में शामिल हुए लोगों में सर्वश्री उमेश ठाकुर, गुलटेन मंडल, बबलू रवानी, सुधाकर गुप्ता, मुकेश यादव, सुनील साव, प्रकाश तुरी समेत दर्जनों युवा उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन बिट्टू गुप्ता द्वारा किया गया।