Short NewsNewsस्थानीय खबर
पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष सुनील चौधरी के सादड़ी पहुंचने पर स्वागत
पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष जोधपुर विश्व विद्यालय सुनील चौधरी के सादड़ी आगमन पर नगर कांग्रेस कमेटी द्वारा स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया।
पार्षद एवं श्री यादें प्रजापति युवा संगठन अध्यक्ष रमेश प्रजापत ने बताया कि कांग्रेस कमेटी के राकेश मेवाडा के नेतृत्व में नगरपालिका सादड़ी पार्षद, वरिष्ठ कांग्रेसजन द्वारा पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष जोधपुर विश्व विद्यालय लोकसभा प्रत्याशी सुनील चौधरी का साफा और माल्यार्पण द्वारा स्वागत किया गया।
इस दौरान प्रतिपक्ष नेता राकेश मेवाड़ा, गजाराम भादु, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष शंकरलाल भाटी, दिनेश मीणा, पार्षद वसीम नागौरी, पार्षद रमेश प्रजापत,शंकर देवड़ा, राजाराम, प्रकाश जाट, महेंद्र, छोगाराम, हितेश लुहार, राकेश सवनशा, शंकर बावरी आदि मौजूद थे।
यह भी पढ़े सरस्वती विद्या मंदिर की गतिविधि : शिशु नगरी बाल मेला का आयोजन