प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय बयाना उपसेवाकेन्द्र पर दादी प्रकाश मणी की पुण्यतिथि मनाई
बयाना-मुख्य प्रशासिका परमआदरणीय दादी प्रकाशमणि की 16 वीं पुण्यतिथि दिवस मनाया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. भगवान सिंह रहे। विशिष्ट अतिथि टीकम भाई रहे। मुख्य अतिथि ने कहा कि दादी जी लाइट-माइट से सम्पन्न चमकती हुई मणि समान पूरे विश्व में अपने दिव्य प्रकाश की किरणें बिखेरती रही। वे सम्पूर्णनिश्चयबुद्धि, निश्चिन्त स्थिति में रहती, सदा यही ध्यान रहता कि करने वाला भगवान ही है। हम तो माध्यम हैं। विशिष्ट अतिथि ने कहा कि दादी ने अपने संकल्पों को सदा शुद्ध और श्रेष्ठ रखा। इसलिए दुआएँ जमा होती रहीं। दादी ने अपने कर्मों से, गुणों से, सच्चाई, सफाई से सबकी दुआएँ ले ली। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपसेवाकेन्द्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी कमलेश बहन ने की। उन्होंने कहा कि दादी जी ने शुरू से यही लक्ष्य रखा कि मुझे बाप समान विक्रमजीत, कर्मातीत, और अव्यक्त बनना है। उनकी सदा न्यारी, निर्लिप्त, निर्विकल्प और निरहंकारी स्थिति रही। ब्रह्माकुमारी साक्षी बहन ने दादी की विशेषताओं पर प्रकाश डाला और कहा कि दादी जी सदा एक बल एक भरोसे में नम्बखन रही। दादी सदा आज्ञाकारी, ईमानदार, वफादार होकर रहीं। ब्रह्माकुमार संजीव भाई जी ने कहा कि दादी जी यज्ञ की यज्ञ रक्षक बनकर रहीं। यज्ञ को प्यार से सम्भालते हुए सदा त्याग और तपस्वीमूर्त बनकर रही। मंच संचालन संजीव भाई ने किया। इस मौके पर विजय पुष्पा, मीना, मंजू, ममता, गुड्डी, शशि, केशुला, भगवान देवी, आशा सकुन्तला, मधु, माया, रामखिलाड़ी, शिवकुमार, अजीतराम, आदि मौजूद रहे ।