भीलवाड़ा न्यूजNews

प्रदेश माहेश्वरी सभा बाटेगा 5 हजार हार्टअटेक बचाव के किट शास्त्री नगर एवं रोडवेज बस स्टैंड

निशुल्क महेश आरोग्य किट का वितरण होगा 24 व 28 मार्च को

भीलवाड़ा। दक्षिणी राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी सभा के तत्वाधान सर्व समाज के लिए पहली बार पहल कर हार्ट अटैक के बचाव के लिए निशुल्क महेश आरोग्य किट का वितरण 24 को आई होप चौराहा, शास्त्री नगर एवं 28 मार्च को रोडवेज बस स्टैंड ,भीलवाड़ा पर प्रातः 9:30 बजे से वितरण किये जाएगे।

प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम चैचानी ने बताया कि माहेश्वरी समाज द्वारा पहल कर महेश आरोग्य किट सर्व समाज के लिए वितरण करने का प्रयास किया है विशेष रूप से तैयार किए गए लिफाफे में महेश आरोग्य किट में हार्ट अटैक के प्राथमिक उपचार हेतु तीन गोलियां निशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी जिसे आजकल आ रहे हैं युवाओं में हार्ट अटैक से बचाव किया जा सके.

प्रदेश कार्यालय मंत्री देवेंद्र सोमानी ने बताया कि महेश आरोग्य किट से जीवन रक्षक गोलियों का प्राथमिक उपचार के रूप में घर पर ही तुरंत उपयोग कर जान बचाई जा सकती है इनमें हार्ट अटैक आने पर आइसोडिल टैबलेट जीब के नीचे रखकर लेनी है इकोस्प्रिन 75 एमजी एवं अटोरवा स्टेटीन 40 एमजी गोली को तुरंत लेने से जीवन रक्षक का काम करेगी हार्ट अटैक आने पर यह गोलियां बचाव के लिए तीन गोलियों का किट घर पर रख लेने पर वरदान साबित होगा दोनों स्थानों पर 5000 किट का निशुल्क वितरण किया जाएगा।

प्रभारी महावीर समदानी ने जानकारी देते हुए बताया कि महेश आरोग्य किट के लिफाफे पर गोलियां सेवन करने की विधि एवं एक्सपायरी डेट अंकित की गई है लिफाफे पर बच्चों से दूर रखने की वैधानिक चेतावनी भी दी गई है यह गोलियां लेकर तुरंत अपने चिकित्सक को दिखाने का निर्देश भी लिखा है जिससे हार्ट अटैक आने पर शुरू के आधा घंटे गोल्डन टाइम में गोलियां सेवन करने पर बचा जा सकता है महेश आरोग्य किट महेंद्र काकानी, राजेंद्र भदादा, लक्ष्मी नारायण काबरा, अरविंद चेचानी ,सुरेश जाजू द्वारा तैयार किए जा रहे हैं.

मूलचन्द पेसवानी शाहपुरा

जिला संवाददाता, शाहपुरा/भीलवाड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button