Short Newsउत्तर प्रदेश
प्रयागराज: घर से नाराज होकर निकली किशोरी की मौत, हत्या की आशंका
(संवाददाता- संदीप मिश्र)
- उत्तर प्रदेश: प्रयागराज।
जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र के बेंदौ गांव में एक 15 वर्षीय किशोरी महिमा का शव रविवार को गांव के चेक डैम नाले में मिला। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।
महिमा शनिवार शाम को घर से नाराज होकर निकली थी। परिजनों ने उसे रात भर ढूंढा, लेकिन वह नहीं मिली। अगले दिन दोपहर में उसका शव नाले में मिला, जिससे परिजनों और गांव वालों में हड़कंप मच गया।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों ने किशोरी के शरीर पर कई जगह चोट के निशान होने की बात कही है, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है।
औद्योगिक थाना प्रभारी ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है और पीएम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।