प्रयागराज महाकुम्भ हेतु एक थाली एक थैला अभियान की बैठक सम्पन्न
नोहर रविवार को संघ के अनुसांगिक संगठनों की एक बैठक भारतमाता आश्रम में महन्त रामनाथ अवधूत के सानिध्य में रखी गई जिसमे श्रीगंगानगर विभाग पर्यावरण संयोजक ताराचंद रतन ने बताया कि जनवरी माह में प्रयागराज में आयोजित महाकुम्भ में पर्यावरण की दृष्टि से पलास्टिक बर्तनों से कचरा मुक्ति हेतु हरित कुम्भ -स्वच्छ कुम्भ अभियान मे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा श्रद्धालुओं के लिये एक करोड़ स्टील थाली एवम थेला देने की योजना बनी है।
इस हेतु 15 दिसम्बर तक दानदाताओं से धन संग्रह कर थेले एवम थालियां प्रयागराज भिजवाई जाएगी जहाँ कार्यकर्ताओं द्वारा महाकुंभ में श्रद्धालुओं को वितरित की जाएगी।बैठक में पवनकुमार जाखड़, रमेश पारीक, मेघसिंह राठौड़, शैलेन्द्र वर्मा , अभिषेक पारीक , प्रदुमन व्यास ,एडवोकेट अमित स्वामी ,डॉ महेश सहारण ,प्रेमचंद जोशी ,जयप्रकाश स्वामी ,विनोद सुथोड,अशोक स्वामी, भवानी शंकर लाटा, अशोक गीदडा, जयप्रकाश जाट, भूपेन्द्र सैनी एवम अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।