शाहपुरा न्यूजShort News
बनेड़ा में पांच दिवसीय हनुमान जन्मोत्सव पर आज होगा अखिल भारतीय कवि सम्मेलन
बनेड़ा -परमेश्वर दमामी
श्री घाटी के बालाजी मन्दिर विकास ट्रस्ट एवं समस्त ग्रामवासी बनेडा के तत्वावधान में महंत श्री देवादास जी महाराज के सानिध्य में पांच दिवसीय हनुमान जन्मोत्सव के सुअवसर पर रविवार रात्रि 8.15 बजे कवि सम्मेलन का आयोजन होगा।
कवि सम्मेलन में डॉ.कैलाश मण्डेला शाहपुरा,अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त गीतकार एवं मंच संचालक, बाबू बंजारा-बारां राजस्थानी भाषा के लोकप्रिय हास्य गीतकार, अशोक चारण-जयपुर वीर रस के सशक्त युवा कवि, डॉ.लोकेश जडिया-धार म.प्र.-प्रसिद्ध हास्य कवि,सहित दीपशिखा रावल-नीमच सुमधुर ऊर्जावान कवयित्री श्री घाटी के बालाजी मन्दिर प्रांगण-बनेड़ा में अपनी कविताओं के माध्यम से उपस्थित श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करेंगे।
लोक सभा चुनाव में किस पार्टी का समर्थन कर रहे है ?
- भाजपा (67%, 307 Votes)
- कांग्रेस (23%, 105 Votes)
- अन्य (10%, 46 Votes)
Total Voters: 458
Loading ...
यह भी पढ़े
“मेरा वोट जरूर होगा” थीम के साथ लोकसभा आम चुनाव-2024 स्वीप रैली का आयोजन