बाड़मेर के जवान को 7 साल के बेटे ने दी मुखाग्नि : पत्नी की तबीयत बिगड़ी , बिलखने लगा भाई अरुणाचल में हुए थे शहीद
बाड़मेर अरुणाचल प्रदेश में शहीद हुए बाड़मेर के जवान नखतसिंह भाटी का गुरुवार को सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।
पैतृक गाँव हरसाणी से 500 मीटर दूर स्थित श्मशान घाट में दोपहर 2:15 बजे सात साल के बेटे शौर्य ने उनको मुखाग्नि दी। शहीद को अंतिम विदाई देने के लिए बाड़मेर सांसद उम्मेदराम , बेनीवाल, शिव विधायक रविन्द्र सिंह भाटी कलेक्टर निशांत जैन और एसपी नरेंद्र सिंह मीणा समेत हजारों लोग पहुंचे। गमगीन माहौल के बीच नखतसिंह अमर रहे के नारे लगते रहे। पूरा इलाका देशभक्ति के नारों से गुंज रहा था। इससे पहले शहीद की पाथिक देह गुरुवार दोपहर करीब 12:00 बजे गाँव हरसाणी पहुचीं थी। शहीद के अंतिम दर्शन करने के बाद उनकी पत्नी प्रियंका कंवर की तबीयत बिगड़ गई। वही भाई उम्मेदसिंह फूट फूट कर रोने लगे।
अरुणाचल प्रदेश में हुए थे शहीद :- 27 अगस्त को अरुणाचल प्रदेश में आपरेशन अलर्ट के दौरान सेना के तीन जवान शहीद हो गये थे। इसमें बाड़मेर के हरसाणी गाँव के रहने वाले हवलदार नखतसिंह भाटी ( 34) भी शामिल थे। भाटी की शहादत की खबर मिलतें ही गाँव के बाजार बंद हो ग ए थे। और मातम छा गया था। आज तडके करीब साढ़े तीन बजे हेलिकॉप्टर से पाथिव देह को उतर लाई। एयर बेस लाया गया था। वहाँ से आर्मी की टीम पाथिव देह को जालीप , (बाड़मेर) मिलिट्री स्टेशन लेकर गई थी और फिर पैतृक गाँव हरसाणी के लिए रवाना हुई थी। रास्ते में जगह – जगह भारत माता के जयकारे के साथ गाड़ी पर फूल बरसाएं जा रहे थे। इसके काफिले में शिव विधायक रविन्द्र सिंह भाटी भी शामिल थे ।