बारली सादड़ी विद्यालय में विद्यार्थियों ने मनाया रक्षाबंधन उत्सव
राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय बारली सादड़ी में शिक्षक प्रवीण प्रजापति के मार्गदर्शन में रक्षाबंधन उत्सव मनाया गया. सादड़ी नगर में बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय में रक्षाबंधन उत्सव मनाया गया.
जिसमें विद्यार्थियों ने एक दूसरे को राखी बांधकर शुभकामनाएं दी साथ ही छात्राओं ने भाइयों को उनकी कलाई पर रक्षा सूत्र बांधा छात्राओं ने पेड़ो की महत्व को समझते हुए उनको भी रक्षा सूत्र बांधा कार्यक्रमके विद्यालय के प्रधानाध्यापक किशन लाल देवड़ा ने कहा कि भारत मे राखी के त्योहार हर्षोल्लास से मनाया जाता है श्रीमती राजबाला ने कहा कि हमे इस त्योहार पर आपसी एकता के संदेश देना चाहिए गोपाल सिंह राजपुरोहित ने भी संबोधित करते हुए कहा कि देश की रक्षा के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए विद्यालय में कार्यरत शिक्षिका जीनल सवंशा ने बालिकाओं को भी रक्षा सूत्र बांधा कार्यक्रम के संचालन प्रवीण प्रजापति ने किया।
It¦s really a nice and helpful piece of information. I am glad that you simply shared this helpful info with us. Please keep us up to date like this. Thank you for sharing.