Short News
बाली में गाजे बाजे के साथ बिराजे प्रताप चौक के राजा गणेश देवता
- बाली
राकेश चौहान, बाली
बाली के प्रसिद्ध प्रताप चौक के राजा गणेश देवता की प्रतिमा का धूमधाम से वरघोड़े के साथ पांडाल में स्थापना की। प्रताप चौक पर हर वर्ष दस दिन चलने वाल गणेशोत्सव के बाद विसर्जन किया जाएगा।
गणेश नवयुवक मण्डल बाली के अध्यक्ष राव मनोहर सिंह सिंदरली ने बताया कि 15 सितंबर को भजन संध्या का आयोजन होगा। जिसमें मुख्य कलाकार के रूप में सोनू सिसोदिया एंड पार्टी द्वारा एक से बढ़कर एक भजनो की प्रस्तुति देंगे साथ ही दिल्ली की प्रसिद्ध मनोज रिया ग्रुप के द्वारा नवीनतम झांकियो के साथ कलाकारी के साथ प्रस्तुति दी जाएगी।
इस अवसर पर गणेश नवयुवक मण्डल बाली के अध्यक्ष राव मनोहर सिंह सिंदरली, बाबूलाल माली, जयन्तीलाल वैष्णव, गुलाब सेन, विजय सेन, दिनेश चौधरी, जगदीश माली, महेश भाटी, भूपेंद्र परिहार, कांतीलाल प्रजापत, महेश भंडारी, भास्कर सैन, रतनलाल चौधरी, राहुल बिरावत, टिलाराम, राणाराम, घिसू महाराज, दिनेश सैन और अन्य गणेश भक्त मौजूद रहे।