बाली में बाबा साहेब की 133 वी जयंती मनाई
श्री भीमराव अंबेडकर नवयुवक मंडल बाली के तत्वाधान में डा श्री भीमराव अंबेडकर 133 वी जयंती 36 कौम के साथ जोर शोर से मनाई गई।
मंडल अध्यक्ष जगदीश वर्मा ने बताया कि अतिरिक्त जिला कलेक्टर जितेन्द्र कुमारजी पांडे, संरक्षक अमृत परमार पूर्व विधायक, रणजीत मारू, हरभजन बिरावत, नरेन्द्र परमार, स्नेहा दीदी, मूलाराम गहलोत, सुन्नी बिरावत, थानसिंह राव, रतन पूरी ने अंबेडकर प्रतिमा को माल्यार्पण एवं जयकारों के साथ कार्यक्रम की शुरआत की एवम मंडल द्वारा अतिथियों एवम समाजसेवियों का दुपट्टा एवम माला से स्वागत किया गया।
मुख्य अतिथि पांडे ने सविधान रचियता अंबेडकर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए समाज को उनके पद चिन्हों पर चलने का निवेदन किया एवम लोकतंत्र हित देश हित ज्यादा से ज्यादा मतदान हो एवम मतदान निमित हर व्यक्ति में जागृति आए। नरेन्द्र परमार ने अंबेडकर के माता पिता को याद करते हुए डा साहब के 36 कौम के हर तबके के लिए समर्पण को याद कराया एवम समाज को नशा मुक्त होने का निवेदन किया एवम 26 अप्रैल को राष्ट्र हित में ज्यादा से ज्यादा मतदान कर देश के लोकतंत्र मतदान उत्सव में सहभागिता निभाए। स्नेहा दीदी, अजयपाल जोधा, रणजीत मारू, हरभजन बिरावत, सका राम राठौड़, ने भी संबोधित किया। संरक्षक अमृत परमार ने सबका आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवम संरक्षक द्वारा समाज द्वारा आयोजित फुटबाल प्रतियोगिता में अग्रणी युवाओं को मोमेंटो द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन रमेश सरेल ने किया। कार्यक्रम में उपाध्यक्ष प्रकाश डांगी, ललित वर्मा, प्रशांत डांगी,सुरेश कंसारा,मनीष टेलर, रूपाराम घांची, प्रवीण प्रजापत, कांतिलाल बिरावत, छोगालाल पालीवाल, वेनाराम वर्मा, हकाराम पालीवाल, पिताराम, तुलसाराम वर्मा, चोगाराम गर्ग, शैतान पूरी, छोगालाल मारू, प्रकाश चौहान सुरेश पालीवाल, रमेश वर्मा,अमित देवगन, प्रवीण डांगी, महिपाल राठौड़, उदयसिंह चौहान, नरेश भाटी,विपिन डांगी,मनीष डांगी, रणजीत डांगी एवम समाज के वरिष्ठ सदस्य ,युवाओं और बहनों की उपस्तिथि रही।
लोक सभा चुनाव में किस पार्टी का समर्थन कर रहे है ?
- भाजपा (67%, 307 Votes)
- कांग्रेस (23%, 105 Votes)
- अन्य (10%, 46 Votes)
Total Voters: 458
I visited a lot of website but I think this one has got something extra in it in it