Short News
बाल संस्कार केन्द्रों पर मनाया श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उत्सव
- सादड़ी
सेवा भारती द्वारा रेतरला बस्ती, मीणों का अरट, मेघवालों का बड़ा बास तथा अंबेडकर नगर में संचालित संचालित बाल संस्कार केन्द्रों पर श्रीकृष्णजन्माष्टमी उत्सव मनाया गया।
सेवा भारती समिति जिला उपाध्यक्ष मोहनलाल सोलंकी ने बताया कि प्रकल्प शिक्षिका भावना कालबेलिया, तरुणा मीणा, कुसुम भाटी व भावना रिंडर के निर्देशन में बाल संस्कार केन्द्रों पर श्रीकृष्ण बनों प्रतियोगिता व भजन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। नन्हे मुन्ने भैया बहनों ने शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर सबका मन मोह लिया।
उल्लेखनीय है कि सेवा भारती नर सेवा नारायण सेवा के उद्देश्य से नगर में 4बाल संस्कार केन्द्र,3सिलाई केंद्र, 2वैभवश्री,1योगकेंद्र,1प्याऊ का संचालन किया जा रहा है।